Type Here to Get Search Results !

जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी में भारी मात्रा में शराब व जावा महुआ बरामद।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता 

जिले के भरकट्ठा थाना क्षेत्र के बराय गाँव में छापामारी की गई। छापामारी में अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया और अवैध चलाई शराब को जप्त किया गया। अवैध चलाई शराब कारोबारी कुल-4 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।वही छापामारी के दौरान 3500 किलो जावा महुआ,270 लीटर अवैध शराब को बरामद किया गया।छापामारी टीम का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।छापामारी दल में पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, भरकट्ठा थाना, सशस्त्र बल एवम् गृह रक्षक जवान शामिल थे।इसके अलावे जमुआ थाना अंतर्गत ग्राम बोकली निवासी रणजीत पासवान पिता मिसरी पासवान के किराना दुकान से 80 लीटर महुआ शराब बरामद कर विनिष्ट किया गया।साथ ही पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही है।जबकि ताराटांड़ थाना अंतर्गत बोरोटाड़ गांव में करीब 600 kg जावा महुआ एवं करीब 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर विनष्ट किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.