बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोशी के आसपास के क्षेत्रों में बीते देर रात चार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने तालों महतो का घर तोड़ दिया और घर में रखें चावल दो क्विंटल आलू का बीज चट कर गया।गांव में हाथी आने की खबर के बाद लोगो में डर का माहौल था।स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो शनिवार घटना स्थल पहुँच कर पीड़ितों से मुलाकात किया। साथ ही वन विभाग के अधिकारीयों से फोन से वार्ता कर उचित मुआवजा की मांग किया।साथ में विहिप प्रखंड अध्यक्ष चंदन महतो,विश्वनाथ महतो, भेखलाल महतो, विजय महतो, संजय महतो, सुभाष कुमार, सिकंदर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।