झामुमो कार्यालय पहुंचे जमुआ विधायक केदार हाजरा हुआ स्वागत।
SHIKHAR DARPANSunday, October 20, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
टिकट कटने से नाराज भाजपा से झामुमो में आए जमुआ विधायक केदार हाजरा का स्वागत रविवार को गिरिडीह के पार्टी कार्यालय में पूरे जोश के साथ किया गया। खुद सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू के साथ झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी। और केदार हाजरा को माला पहना कर सम्मानित किया। वही पत्रकारों से बातचीत के क्रम में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि वो पिछले कई सालों से जमुआ की सेवा करते आ रहे है। लिहाजा, वो गुरुजी शिबू सोरेन के राजनीतिक से प्रभावित हो कर जेएमएम से जुड़े हैं। और मकशद सिर्फ एक है जमुआ की सेवा का।
तीखे सवालों के जवाब में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि उनके नजर में राजनीतिक कभी भगवा और हरा नहीं रहा, बल्कि, वो सिर्फ काम करने पर भरोसा करते रहे हैं। एक सवाल के जवाब में केदार हाजरा ने इसे इंकार करते हुए कहा कि वो कभी ये नहीं बोले कि उन्हें मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए। और न ही धर्म की राजनीतिक से वो खुद को जोड़े है, उनके लिए जमुआ की जनता सब कुछ है। बातचीत के क्रम में जमुआ विधायक केदार ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भी भड़ास निकाला और कहा कि जिस व्यक्ति को गुरु शिबू सोरेन ने राजनीतिक में चलना सिखाया। वो अब गुरु शिबू सोरेन के सिद्धांत से खुद को दूर कर लिया। इधर केदार हाजरा के स्वागत समारोह को सदर विधायक सोनू ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम में अभय सिंह, रॉकी सिंह शाहनवाज अंसारी समेत कई मौजूद थे।