जिले में संचालित विभिन्न संस्थानों में #VAF वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व की दी गई जानकारी।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 09, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्वीप कोषांग की टीम द्वारा मतदाता हेतु जन जागरूकता अभियान के उद्देश्य से ओपी प्लस स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, मोहनपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्थानों में भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थानों में #VAF वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन कर मतदाताओं को मतदान के महत्व की दी गई जानकारी। इस अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदाताओं को जागरूक किया गया कि वे स्वयं तथा उनके क्षेत्र के मतदान करें यह सुनिश्चित करें। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को मतदाता प्रतिज्ञा हेतु शपथ दिलाई गई। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, डीसीपीयू काउंसलर, नीलम कुमारी, हेल्प डेस्क मैनेजर अमित कुमार व संबंधित इंडस्ट्री के अधिकारी उपस्थित/कर्मी थे।