डी०पी०आर०सी० भवन गिरिडीह में मास्टर ट्रेनरों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन।
SHIKHAR DARPANFriday, April 12, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकसभा आम निर्वाचन एवं 31-गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव 2024 हेतु प्रशिक्षण कोषांग गिरिडीह, द्वारा डी०पी०आर०सी० भवन, गिरिडीह में मास्टर ट्रेनरों के विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन एल०आर०डी०सी० डुमरी-सह-नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरिडीह, मो० वसीम अहमद, सहयोगी पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह, मुकुल राज एवं अभिनव कुमार सिन्हा, ए०पी०ओ०, समग्र शिक्षा, गिरिडीह द्वारा दिया गया। आज का प्रशिक्षण तीन बिन्दुओं पर केंद्रित था।इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर अभ्यास बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट को सही तरीके से सावधानीपूर्वक जोड़ना, तत्पश्चात् तकनीकी जानकारी के साथ बिना किसी अड़चन के मॉक पोल को संपादित करना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रॉपर सीलिंग के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
डाक मतपत्र का विशेष प्रशिक्षण चुनाव कार्यक्रम सभी कर्मियों और पदाधिकारी को पॉस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मतदान को सुनिश्चित करना ताकि किसी भी कर्मचारी आपका अधिकारी का वोट बेकार न हो और मतदान जैसे महत्वपूर्ण उत्सव में भी वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। एल०आर०डी०सी० खोरीमहुआ-सह-स्टेट मास्टर ट्रेनर, के द्वारा इस पर विस्तार से चर्चा की गई कि किस-किस तरह से डाक मतपत्र का प्रयोग किया जायेगा एवं संबंधित प्रपत्रों 12, प्रपत्र 13A, 13B, 13C एवं 13D का प्रयोग कर्मियों के द्वारा किया जायेगा। इन सभी चीजों का प्रशिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर को दिया गया, जिससे दिनांक 13.04.2024 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान कर्मियों का स्व आकलन प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी कर्मियों का स्वआकलन किया जायेगा, इसके लिए निर्धारित QR कोड को स्कैन करके प्राप्त ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी के माध्यम से किया जायेगा।आज के प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर में हिस्सा लिया, जिसमें नवीन कुमार, रामदेव प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र कुमार, सलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, आदित्य झा, विजयेंद्र सेठ, आनंद शंकर, भोला कुमार राय, बी०पी०ओ, अरविन्द कुमार राय, बी०पी०ओ०, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, सभी मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए ताकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरी सुगमता पूर्वक संपादित हो सके।