अवैध कोयला लदा मैजिक ज़ब्त,गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई।
SHIKHAR DARPANSunday, April 14, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 13 अप्रैल की रात्रि में जीटी रोड में रांगामाटी ओवरब्रिज (एनएच-19) में कोयला लदा एक मैजिक जेएच 10सीएस-5229 को निर्देशानुसार एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाँघाट थाना के द्वारा पकड़ा गया।उक्त मैजिक वाहन में बिना कोई कागजात के अवैध कच्चा कोयला को तस्करी किया जा रहा था। इस संबंध में मैजिक वाहन के चालक लक्ष्मण बास्की (पिता महावीर मांझी) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज एवं सह-चालक अजय गोप (पिता प्रदीप गोप) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज ,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक और सह चालक को जेल भेज दिया।मैजिक वाहन में 3 टन कच्चा कोयला लोड है।छापामारी टीम निमियाँघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पुअनि प्रणीत पटेल एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।