जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में रविवार को श्री शिखरजी स्वछता समिति कि एक बैठक आयोजित कि गई। अध्य्क्षता समिति के अध्यक्ष तेज नारायण महतो ने की । बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ रायपुर के निखिल जैन को *परम संरक्षक* बनाया गया। जिसे समिति के अन्य सभी लोगो ने समर्थन किया। साथ ही इन्हें भिलाई छत्तीसगढ़ का संयोजक भी नियुक्त किया गया। जिससे समिति का प्रचार और प्रसार वृहत रुप से हो सके।
जिसके बाद निखिल जैन को तिलक लगाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और समिति के सभी लोगो ने मिलकर एक मोमेंटो भेंट किया। अंत मे जैन ने समिति कि भूरी भूरी प्रंशसा कि और कहा कि समिति के द्वारा मिली जिम्मेदारी को पुरी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। साथ ही जब कभी समिति को इनकी जरूरत किसी भी प्रकार से जरूरत महसूस होगी वो निश्चित हि समिति के साथ खड़े मिलेंगे। इस मौके पर समिति के कैलास प्रसाद अग्रवाल, तेजनारायण महतो, विद्या भूषण मिश्र, विनोद कुमार,अभिषेक सहाय, दिलीप तुरी, प्रवीण कुमार जैन, संतोष जैन, संजय कुमार जैन, सुशील कुमार बेगानी, नागेंद्र सिंह, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।