मुंगिया फेक्ट्री के बगल में बुढ़ियाडीह में पानी की भारी दिक्कत माले की टीम ने जायजा लिया,जांच में पाया पानी की है बहुत दिक्कत।
SHIKHAR DARPANSunday, April 14, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बुढ़ियाडीह की दर्जनों महिला ने सुबह सुबह माले नेता राजेश सिन्हा को याद किया,पानी की घोर किल्लत है इस एरिया में,राजेश सिन्हा के साथ माले के उज्जवल साव और माले के आलम रजा के साथ जब जगह को जांच किया गया तो पानी की किल्लत को सही पाया,राजेश सिन्हा ने कहा की घर से सटा हुआ मूंगिया फैक्ट्री का दीवाल है,मुंगिया कंपनी ने ग्रामीण को पानी देने के लिए फेक्ट्री के अंदर से पाईप दिया है किंतु उस पाईप में पानी नही आता,वही एक चापानल भी है उसमे भी पानी न के बराबर है,ऐसे में पचास सौ घरों का हाल बेहाल है,सिन्हा ने मुंगियां के मैनेजमेंट से बात कर अवगत कराया है,कहा है यह तरीका सुधार कर लिया जाय 24 घंटे में वरना सैकड़ों की संख्या में पानी की मांग को एकत्रित करेंगे आंदोलन ही एक सहारा है।
सिन्हा ने कहा की फैक्ट्री का धुवां सभी घर घुस जाता है,जीना दुभर भाई,पानी भी नही मिलता है,जानवर के जैसा गरीबों का व्यवहार हो रहा है,जल्द सुधार करे प्रशासन। माले के उज्जवल साव ने कहा कि अम्बेडकर जयंती के दिन भी यदि मूलभूत सुविधा नही मिल रही ही तो आंदोलन करना होगा,दलित बस्तियों को आज भी कई राजनीतिक दल बरगलाते रहे है,माले की लड़ाई का असर होता है जल्द सब का काम होगा ही।वही माले के आलम रजा ने कहा कि पहले तो सरकारी नल जल योजना में पैसा बर्बाद किया राज्य सरकार,कही सफल नहीं यह योजना ठिकेदार और अधिकारी के गठजोड़ से बस्ती में लगा नल जल योजना बैठ गया है। दर्जन भर महिला पुरुष ने पानी के विषय में माले को साथ देने को कहा महिला उपस्थित प्रमिला देवी, रजनी देवी, गीता देवी, शांति देवी, मीना देवी, डोली देवी, सोनिया देवी, प्रदीप दास, शंकर दास,हेमलाल तुरी, द्वारका दास के अलावे कई लोग मौजूद थे।