Type Here to Get Search Results !

सरिया के लुतियानो पहाड़ पर मिला महिला का नरकंकाल।

सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरिया थानाक्षेत्र के बड़की लुतियानों गांव के अड़वारा पहाड़ पर एक महिला का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है । कंकाल के पास से एक बैग में कपड़े व क्रीम  सैंडल भी मिली है, कंकाल के सर पर महिला का बाल मिलने से महिला कंकाल की पुष्टि होती है। आशंका जताई जा रही है कि घटना को एक साजिश के तहत अंजाम दी गयी है । हालांकि पुलिस छानबीन में लग गयी है मगर कंकाल बरामदगी के सूचना के बाद से इलांके में सनसनी है, लोगों ने मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग की है !  इस मामले पर एसडीपीओ धनन्जय राम ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है आसपास के थानों से गुमशुदा या  किसी अन्य प्रकार के मामले में महिला लापता हुई हो उस पर भी जानकारी जुटाई जाएगी  मिले कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा जिसके रिपोर्ट पर कुछ जानकारी मिल सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.