Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर होटल और होटल मालिक के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि जमुआ थाना अन्तर्गत चरघरा ग्राम (द्वारपहरी) स्थित महेन्द्र वर्मा पिता स्व० भोला महतो एवं उसके भतिजा राजेश वर्मा पिता स्व० लक्ष्मण महतो के द्वारा अपने होटल एवं मकान में अवैध रूप से अंग्रजी शराब का बिक्री किया जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर गिरिडीह एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ग4ह9दखोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।जिसकें बाद छापामारी दल द्वारा महेन्द्र वर्मा एवं उसके भतिजा राजेश वर्मा के होटल एवं मकान में छापामारी किया गया। छापामारी के द्वौरान राजेश वर्मा के होटल से गॉडफादर बियर 30 बोतल,रॉयल चैलेंज 6 बोतल, मेक डॉल 4 बोतल और महेन्द्र वर्मा के होटल से स्टर्लिंग रिज़र्व 12 बोतल, रॉयल स्टैगल 03 बोतल शहीद कई अन्य शराब के बोतल बरामद किया गया।

तथा महेन्द्र वर्मा के घर से 65 बोतल अवैध शराब एवं 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा छापामारी के दौरान पकड़ाये राजेश वर्मा पिता स्व० लक्ष्मण महतो सा०-द्वारपहरी, थाना-जमुआ, जिला-गिरिडीह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसके संबंध में जमुआ थाना कांड सं0-81/24, दिनांक 07.04.2024 धारा-414/34 भा०द०वि० एवं 47ए० उत्पाद अधिनियिम दर्ज किया गया है। कांड में शेष फिरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी भी की जा रही है। छापामारी टीम में निरज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ,प्रमोद कुमार सिंह , मणिकांत कुमार थाना प्रभारी जमुआ,रोहित कुमार सिंह शहीत कई जवान एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.