जहर खाने से महिला की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में।
SHIKHAR DARPANThursday, April 04, 2024
0
गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।
गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी निवासी बंटी यादव की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की जहर खाने से मौत हो गई।घटना के बाबत बताया गया कि युक्त महिला घर में जहर खा कर सो गई थी, जिसके कुछ देर बाद उसकी स्थिति खराब हो गई। जिसके बाद आनन फानन में उसके परिजन 108 के माध्यम से गावां सीएचसी ले कर पहुंचें, जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के कुछ देर महिला की मौत हो गई।कुछ देर बाद गावां सीएचसी महिला की सास पहुंची और महिला की दो वर्षीय पुत्री को गोद में उठा कर निकल गई। फिलहाल गावां पुलिस सीएचसी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।