पीरटांड़ के विभिन्न क्लस्टरों का बीडीओ ने किया निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANThursday, April 04, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार मरंडी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टरों का निरीक्षण किया।इस दौरान बीडीओ ने पालगंज स्थित करपरदारडीह आंगनबाड़ी केंद्र ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरलाडीह,मध्य विद्यालय हरलाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलमा सहित अन्य स्कूल/भवनों का भ्रमण कर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आवासन वाले स्थानों में स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, गर्मी के मद्देनजर पंखा सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन करते हुए पदाधिकारियों को निदेशित किया।निरीक्षण के दौरान बीडीओ के अलावे सम्बंधित कर्मी वा अधिकारी उपस्थित थे।