Type Here to Get Search Results !

शारदा कन्या मध्य विद्यालय के दो दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह स्थित शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उच्च विद्यालय पचम्बा में प्रवेश हेतु शानदार सफलता हासिल किया है। प्रवेश परीक्षा हेतु जारी परीक्षा फल सूची के अनुसार अनारक्षित सूची में प्रथम स्थान विद्यालय के नमन कुमार एवं पिछड़ी जाति 2 में प्रथम स्थान सृष्टि कुमारी ने प्राप्त किया है। इसी प्रकार अर्चना कुमारी,वर्षा कुमारी, रिसभ कुमार, शालू कुमारी, खुशी कुमारी, सक्षम कुमार ,भदानी, रानी कुमारी, संदीप वर्मा, शिवम साहू ,अंजली कुमारी, सौरभ कुमार तिवारी, माही कुमारी, प्रकृति कुमारी, निशा कुमारी ,मिस्टी कुमारी ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया है ।ओर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शानदार सफलता के लिए प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने प्रवेश परीक्षा में चयनित सभी छात्रों एवं वर्ग शिक्षिका तनु प्रिया एवं  शिक्षिका स्वीटी कुमारी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

एवं आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आगे भी हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं अच्छे स्थान प्राप्त करें और विद्यालय का नाम रोशन करें ।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी इस शानदार सफलता के लिए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा है कि पिछले वर्ष इस विद्यालय के 45 छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया था इस बार भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल किया है। इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय में अध्यापन का कार्य काफी मेहनत के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्मार्ट क्लास एवं शिक्षण कार्य में लगे शिक्षिका काफी लगनशील, कर्तव्यनिष्ठ है। और इसका लाभ बच्चों को मिल रहा है। अशोक कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक, तनु प्रिया, स्वीटी कुमारी, माया मरियम हांसदा, पुनम कुमारी सीआरपी घनश्याम बर्मा ने चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामना एंव बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.