Type Here to Get Search Results !

डुमरी पुलिस ने अवैध तरीके से कोयला लेजाते दो ट्रक को किया जब्त,साथ ही चालक एवं सह चालक गिरफ्तार।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्रप्त हुई कि जीटी रोड के रास्ते अवैध कोयले की तस्करी की जा रही है।इसी सूचने के आधार पर अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु एसपी के निर्देशा पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में डुमरी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के निकट में कोयला लदा एक ट्रक सं० JH-02R-4539 को पकड़ा गया।उक्त ट्रक के चालक द्वारा ट्रक में लोड कोयला से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया गया। जिसे जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जाँच कराया गया।

जाँच के क्रम में कागजात को फर्जी पाया गया। इस संबंध में खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक सं० JH-02R-4539 के चालक एवं सह-चालक, मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त में ट्रक सं० JH-02R-4539 के चालक डब्लु कुमार (उम्र करीब 24 वर्ष) पिता सकेन्द्र यादव एवं ट्रक सं० JH-02R-4539 के सह-चालक रूपेश कुमार (उम्र करीब 18 वर्ष) पिता देवेन्द्र यादव दोनो का ग्राम थाना कोंच, जिला गया (बिहार) शामिल हैं।दोनो ट्रक में लगभग 25 टन कोयला को जब्त किया गया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.