रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,दिए गए आवश्यक निर्देश।
SHIKHAR DARPANSunday, April 14, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
रामनवमी शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को पीरटांड़ थाना एवं खुखरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गौतम भगत और निरंजन कच्छप ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे।थाना प्रभारी ने लोगों से रामनवमी व नवरात्र को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने,नशा का सेवन नहीं करने,निर्धारित रूट से ही अखाड़ा जुलूस निकालने,डीजे नहीं बजाने,किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट नहीं डालने,ऑनलाइन गाना को नहीं
बजाने,भड़काऊ व फूहड़ गाना नहीं बजाने,अखाड़ा जुलूस में आग का प्रयोग नहीं करने,अखाड़ा का बैनर लगाने,लाइसेंस सत्यापन कराने,जुलूस का वीडियोग्राफी कराने की अपील की गयी।आगे कहा गया कि सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उपस्थित लोगों ने कहा कि हमलोग आपसी भाईचारे का संदेश देते है साथ ही पर्व आपस में जोड़ने का काम करता है। इसलिए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े। बैठक में ग्रीष्म कुमार भक्त,जोगेंद्र तिवारी,बबलू साव,ताज हसन,सुभाष बर्णवाल,अहिया हुसैन के अलावे रामनवमी अखाड़ों के सदस्य,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।