Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह एसपी को मिली सूचना के आधार पर तीसरी से भारी मात्रा में गाँजा किया गया जब्त।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिसरी थाना अन्तर्गत ग्राम पलमरुआ स्थित माहुरीटोला के निवासी रामचन्द्र पंडित पिता स्व० तोडी पंडित के दुकान में अवैध गाँजा का व्यापार करने हेतू अपने दुकान में भारी मात्रा में अवैध रुप से गाँजा छुपाकर रखे हुए हैं और उस अवैध गाँजा को कहीं बिक्री करने के फिराक में हैं। उक्त सूचना के आधार पर आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू प्रभारी मजिस्ट्रेट सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तिसरी मनीष कुमार एवं थाना प्रभारी तिसरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसके बाद गठित टीम द्वारा छापामारी दल के साथ उड़नदस्ता दल मजिस्ट्रेट सह पंचायत सचिव कमलेश्वरी तिवारी भी थे। गठित टीम के साथ संयुक्त छापामारी करते हुए रामचन्द्र पंडित पिता स्व० तोडी पंडित गाँव पलमरुआ, माहुरीटोला के दुकान से विधिवत गंठीला गाँजा, गाँजा के चूर्ण, छोटे छोटे 12 पुडिया गाँजा एवं गाँजा भरा हुआ सिगरेट 25 पैकेट जिसका कुल वजन 5 किलो 40 ग्राम बरामद किया गया। इस संबंध में विधिवत जप्ती सूची बनाकर कुल गाँजा 5 किलो 40 ग्राम को जप्त किया गया। तथा रामचन्द्र पंडित को गिरफ्तार किया गया।और इस संदर्भ में तिसरी थाना कांड सं0-22/2024 दिनांक 11.04.2024 धारा 20 (b) (ii) (C)/22 NDPS Act. 1985 दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.