खुखरा पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 13, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
खुखरा थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में एक व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था । और अपने घर पर हथियार एवं गोली रखा था । सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशा पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद छापामारी टीम द्वारा बरियारपुर गांव में पुलिस बल जैसे ही प्रवेश किया तभी वहाँ पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया । जिसने अपना नाम इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पिता स्व० अजीम मियाँ ग्राम बरियारपुर थाना खुखरा बताया।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ किया गया।पूछताछ में उसने बताया कि ईद पर्व को लेकर अपने घर आये हुए थे,और अपने घर में एक पिस्टल को छिपा कर रखे हुए थे। उसके पश्चात् उसके घर पर विधिवत तलाशी ली गई। जिसमें उसके घर के स्टोर रूम से एक पिस्टल 7 एम.एम. का एवं दो जिन्दा गोली जिसके पेंदी पर KF 7.65 लिखा हुआ बरामद कर जप्त किया गया। तथा पकड़े गए व्यक्ति को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सरिया थाना काण्ड सं0 233/14 दि० 23.07.2014 धारा 395/412 भा०द०वि०दर्ज है।वही छापामारी टीम में खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, स०अ०नि० नीलमचन्द्र एक्का, राजेन्द्र उपाध्याय,सुनिल सरदार, दयानन्द राय,जितेन्द्र यादव सहित कई जवान शामिल थे।