भरकट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 178 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक चालक को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANFriday, April 12, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।इसी दरमियान गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज,पु०अ०नि० संतोष कुमार दुबे एवं जवानों द्वारा चरगो मोड के पास चेंकिग के दौरान एक लाल रंग के आपची मोटरसायिक से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया। मामले के सम्बंध में बताया गया कि मोटरसाइकिल का पीछा कर के गश्ती दल के मदद से उसे पउकडा गया।जिसके बाद पकड़े गए मोटरसाइकिल चालक से नाम पता पुछने पर बाइक चालक ने अपना नाम सिकन्दर वर्मा उम्र 30 वर्ष पिता काली महतो ग्राम जमुआ,थाना- जमुआ बताया। उसके बाद पकडाये गए मोटरसाइकिल के उपर बंधा कार्टुन का जाँच करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल न0-JH11AM-1957 के उपर कुल 178 पीस विदेशी शराब को जब्त किया गया।जिसमें विभिन्न कम्पनियों का शराब का बोतल शामिल था।मोटरसाइकिल चालक सिकन्दर वर्मा से से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह विदेशी शराब डोमन पहरी, जमुआ थाना के पास से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे उक्त विदेशी शराब दिया गया है।
तत्पश्चात इस विदेशी शराब के बारे में मोटरसाइकिल नं0- JH11AM-1957 के चालक सिकन्दर वर्मा से उपरोक्त पकडाये विदेशी शराब के बारे में कागजात मांगने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया। उसके बाद उक्त स्थान पर कोई स्थानीय गवाह नहीं बनने के स्थिति में पकड़ाये मोटरसाइकिल नं0-JH11AM-1957 एवं उस पर लोड कुल 178 बोतल विदेशी शराब एवं OPPO कम्पनी का काला रंग का मोबाईल को आरक्षी 72 बिरजु राम एवं हवलदार सरयु प्रसाद यादव के समक्ष विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। तथा पकडाये मोटरसाइकिल चालक सिकन्दर वर्मा को विधिवत गिरफ्तारी सूची बनाकर गिरफ्तार किया गया और न्याय किरासत में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में बिरनी थाना (भरकट्टा ओ0पी0) काड संख्या-78/24 दिनांक-11.04.2024 धारा 272/273/414/34 भा०द०वि० एवं 47 (A) EXCISE ACT. दर्ज किया गया। तथा अन्य नामजद आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।