Type Here to Get Search Results !

बगोदर बचाओ संघर्ष समिति के बैठक में संगठनिक मजबूती व जन समस्या पर चर्चा।

बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।

बगोदर स्टेडियम में, बगोदर बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुआ, वक्ताओं ने कहा कि संगठनिक स्थिति को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान संचालित कर,  सुदृढ़ समाज का नवनिर्माण किया जायगा, व सरकारी महकमें के भ्रष्ट अधिकारी तथा जनविरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि बगोदर में सियासी पार्टियों के नुमाइंदों की चुप्पी के कारण अफसरशाही हावी है,परिणाम स्वरुप बिजली विभाग के अधिकारी नियमों को ताख में रख कर, उपभोक्ताओं के बिच केश मुकद्दमा का भयावह माहौल बना कर तंग व तबाह करने के मानसिकता का बचाओ संघर्ष समिति घोर निंदा करती है-और मांग करती है, बिजली विभाग के नियमानुसार बिल भुगतान के दिशा में उपभोक्ता को जागरुक कर प्रत्येक माह बिल भुगतान सुव्यवस्थित किया जाए, बिजली विभाग के लापरवाही के कारण बिल  वृद्धि में, वसूली हेतू उपभोक्ता को तीन माह का समय दिया जाए, एसा नहीं होने के स्थिति में जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी-जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासनिक पदाधिकारी की होगी।बैठक में बगोदर के सामाजिक संगठनों द्वारा सामाजिक बदलावकारी आंदोलन के योद्धा, करपूरी ठाकुर के जयंती 24 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में  शाहनवाज अंसारी, भीखीराम पासवान, मुमताज अंसारी, विश्वनाथ साव, इमामन अंसारी, कुंजलाल साव, प्रवीण मंडल, शोएब खान, नंदकिशोर तुरी, इस्लाम अंसारी, मोईनुल खान समेत दर्जनो लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.