Type Here to Get Search Results !

समाहरणालय परिसर से उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

बुधवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक चलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करना तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट आदि का उचित अनुपालन सुनिश्चित करना, गति सीमा का पालन करना, अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखना, शराब का सेवन कर वाहन ना चलाना, सीट बेल्ट आदि अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा यातायात नियमों के उचित अनुपालन को लेकर अन्य दिशा-निर्देश के बारे में आमजनों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करके, दुर्घटना स्थल पर पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचित कर के, ना ग्रस्त व्यक्ति के साथ भेदभाव ना करें। गुड समेरिटन को सरकार द्वारा सरकारी लाभ भी दिया जाता है। जैसे:- प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र तथा जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार उपलब्ध कराया जाता है।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.