Type Here to Get Search Results !

सहकारिता से बदल सकता है समाज का स्वरूप --चुन्नू कांत।

*गिरिडीह में मना 44 वां सहकारिता स्थापना दिवस।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

सहकार भारती के जिला अध्यक्ष चुन्नू कांत ने कहा सहकारिता से समाज का स्वरूप बदला जा सकता है ।उक्त बातें श्री कांत ने सहकार भारती के 44  वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे ।इस अवसर पर उन्होंने विस्तार से सहकारिता के महता पर प्रकाश डाला।कहा कि गुजरात,महाराष्ट्र जैसे राज्य के उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जहां सहकारिता के सहारे राज्य की आर्थिक दशा बदल दी गई ।उन्होंने कहा कि आज से अगले एक सप्ताह तक जिले में सहकारिता पखवारा मनाया जाएगा। और सभी प्रखंड मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए जिला सहकारी भारती के महामंत्री मोती उपाध्याय ने कहा कि सहकारिता के बिना उद्धार संभव नहीं है ।इस अवसर पर उन्होंने विस्तार से सहकारिता विषय पर चर्चा डाली ।कार्यक्रम में संगठन मंत्री शरद भक्त ने भी सहकारिता के कई नायाब उदाहरण प्रस्तुत कर कहा कि आम व्यक्ति अगर पुरुषार्थ करें और ईमानदारी से प्रयास करें तो सहकारिता के सहारे किसी भी क्षेत्र में कार्य किय जा सकता है। इस अवसर पर अधिवक्ता कला सहाय ने भी सहकारिता पर बहुत सारी बातें बताई और गिरिडीह में अधिवक्ता सहकारिता समिति बनाने पर बल दिया ।

कहा कि एक समय सीमा के भीतर इस कार्य को हम लोग पूरा करेंगे ।कार्यक्रम में सहकार भारती के राकेश कुमार सिन्हा ने भी उसके कई सारी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। और लोगों को बताया कि किस तरह सहकारिता का गठन किया जा सकता है ।कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा डोली खान, विद्या देवी अधिवक्ता बब्बन खान, राहुल कुमार श्रेयांश कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.