मधुबन मे चल रहें पांच दिवसीय पारसनाथ मकर सक्रांति मेला का समापन मंगलवार को किया गया।मेला का आनंद लेने के लिए पांच दिनो मे करीब डेड लाख लोगो ने मेले में शिरकत की । मेला समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार महतो व संयोजक मनोज कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया की मेला मे झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलो के अलावे बंगाल, बिहार,उडीसा, आदि राज्यों के लोगों ने भाग लिया । मेला मे आने वाले शत- प्रतिशत लोग पारसनाथ पर्वत की कठिन चढाई करते हुए पूरे आस्था व श्रद्बा के साथ भगवान पार्श्वनाथ टोंक का दर्शन व वंदन किया।मेला के आयोजन को सफल बनाने मे पुलिस प्रशासन व स्थानीय नवजवानों का हाथ रहा।मेला मे किसी तरह का हुडदंगी,अव्यवस्था, व अभ्रद व्यवहार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे मधुबन के अलावे पारसनाथ पर्वत मे पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए थे।साथ ही साथ पूरे मेला मे ड्रोन केमरा तथा सीसीटीभी लगाया गया था।मेला के सफल आयोजन मे समिति व प्रशासन के अलावे स्थानीय समाज,जैन समाज का भी भरपूर सहयोग रहा।वही समिति के अध्यक्ष महतो ने बताया की समिति के द्बारा मेला का आयोजन पीछले पंद्रह वर्षो से लगातार किया जा रहा है। मेला पांच दिनो का आयोजन किया जाता है।महतो ने बताया की मेला का समापन के पश्चात वुधवार को मेला मैदान मे समिति का समीक्षात्मक बैठक भी रखा गया है। इधर चंपानगर एवं बराकर में भी तीन दिवसीय मेला का समापन मंगलवार को किया गया ।