तिसरी के गुमगी में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत ।
SHIKHAR DARPANSunday, January 15, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमगी गांव के भैया-बहनी पहाड़ी पर रविवार को ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ट्रैक्टर मालिक सह चालक विकास यादव के रूप में हुई है।बताया जाता है कि गुमगी राउतटोला निवासी बालेश्वर यादव के 32 वर्षीय पुत्र विकास यादव घर में जमीन की ढलाई के लिए खुद से अपना ट्रैक्टर चलाते हुए गिट्टी लाने के लिए भैया-बहनी पहाड़ी गए थे। इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण विकास यादव ट्रैक्टर के इंजन से दब गए l इस घटना की खबर मिलने के बाद उनके परिजन व गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे और विकास यादव को अचेता अवस्था में आनन-फानन में तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन इसके पहले ही विकास यादव की मौत हो चुकी थी। जिसके कारण अस्पताल आने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर गुमगी लेकर चले गए। बाद में इसकी सूचना मिलने पर तिसरी पुलिस गुमगी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी में जुट गई। किन्तु विकास के परिजन शव का पोस्टमार्टम नही कराने पर अड़े हुए थें। पुलिस परिजनों को समझाने में लगी हुई थी।