Type Here to Get Search Results !

नक्सलियों की कमर गिरिडीह में टूटने के बाद अब युवा कर रहे लेवी वसूली।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

नक्सलियों की कमर गिरिडीह में टूटना शुरु हुआ। तो अब इसी नक्सली संगठन का फायदा उठाकर ठेकेदार तो कभी कारोबारियों से लेवी वसूलने का काम जिले के युवा कर रहे थे। इसी क्रम में भेलवाघाटी थाना पुलिस ने नक्सली का धौंस दिखाकर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के आरोप में दो अपराधियों को दबोचा। दोनों के पास से हस्तलिखित नक्सली पर्चा और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। जिसे दोनों ने जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के साथ दुसरे ठेकेदार रामटहल चाौरसिया को बीतें 10 जनवरी को फोन कर सड़क और पुल निर्माण के लिए लेवी देने की धमकी दिया था। इतना ही नही गिरफ्तार दोनांे अपराधी विकास यादव और थानू सिंह ने लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने तक का भी धमकी दिया था।

लेकिन एसडीपीओ मुकेश महतो के नेत्तृव में भेलवाघाटी थाना पुलिस ने दोनों को इनके घर जगसीमर और रमणीटांड गांव से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की देर रात मिले सफलता के दुसरे दिन गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा और भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों एक पेशेवर शातिर अपराधी है और दो दिन पहले भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुड-गुनियासर रोड के ठेकेदार और बलियारी नदी पुल के हरकुंड पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से फोन कर लेवी पहुंचाने का अल्टीमेटम दिया था। डीएसपी संजय राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदारों के शिकायत दर्ज कराने के बाद भेलवाघाटी थाना पुलिस जांच में जुटी, और दोनों अपराधियों को दबोचने में सफल रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.