खोरीमहुआ एसडीएम ने कोदाईबांक स्टेडियम का किया निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 10, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड अंतर्गत कोदाईबांक में निर्माणाधीन स्टेडियम की खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। मंगलवार को एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, बिल्डिंग एक्सक्यूटिव इंजीनियर और जेई के साथ निर्माणाधीन स्टेडियम की जांच करने पहुंचे l वहीं संबंधित अधिकारियों के साथ एसडीएम ने पूरे स्टेडियम की गहनता पूर्वक जांच की। यह हालिया दिनों में दूसरी बार है जब एसडीएम इस योजना की जांच करने पहुंचे हैं। पिछली बार निरीक्षण में यहां कई प्रकार की गड़बड़ियां पाई गई थी जिसे कठोरता से उन्होंने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया था। इस संबंध में खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त महोदय के निर्देश पर कुछ दिन पूर्व ही इस स्टेडियम की जांच की गई थी l
जिसमें भारी अनियमितता पाई गई थी l आज संबंधित अधिकारियों के साथ इस निर्माणकार्य की पुनः जाँच की गयी l जांचोपरांत जो बातें छनकर आई है उसमें यह स्पष्ट है कि पिछले कार्य की अपेक्षा इस बार बेहतर सुधार पाया गया है l सभी खराब सामग्रियों को हटाकर अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि इस कार्य में पर्वेक्षण का अभाव परिलक्षित हुआ है जिसके लिए संबंधित जेई के विरुद्ध कार्यवाई के लिए लिखेंगे l साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को इस निर्माणकार्य पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है।इस दौरान बिल्डिंग एक्सक्यूटिव इंजीनियर के. एन. दास, बीडीओ संतोष प्रजापति, जेई दीपक कुमार, संजय साहू मुख्यरूप से उपस्थित थे l