बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में कल्याण विभाग एवं पशुपालन विभाग की ओर से बकरी वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई लाभुकों को बकरी पालन करने हेतु बकरी दिया गया।उपस्थित लाभुकों को बकरी वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल महतो,प्रखंड पषुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया । लाभुकों को बकरी मिलने से उन्होंने कल्याण विभाग और पशुपालन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। वही कार्यक्रम में संबंधित कई अधिकारी मौजूद थे।