शराब बेच रही महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 11, 2023
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया मैदान में वर्षों से शराब बेच रही महिलाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के द्वारा रोजगार करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने शराब बेच रही महिलाओं से कहा कि आप लोग शराब बेचना बंद करें और कोई बिजनेस करके अपना एवं परिवार का गुजर बसर करें । कहा गया कि बिजनेस के लिए अगर आप लोगों को लोन की आवश्यकता पड़ती है तो आप लोगों को लोन भी दिलाया जाएगा।लेकिन आप लोग शराब बेचना बंद करें।वही मौके पर बीडीओ,सीओ के अलावे खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक, बिनोद ठाकुर, देवानंद,के अलावे कई लोग उपस्थित थे।