Type Here to Get Search Results !

डुमरी पुलिस ने कुलगो टोल नाका के समीप मवेशी ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ने में शफल रही।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

डुमरी पुलिस ने मंगलवार को कुलगो टोल नाका के समीप पीछा कर मवेशी ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ने में सफलता पाई है हालांकि इस दौरान कंटेनर चालक भागने में सफल रहा जबकि वैन हेल्पर बिहार के शेरघाटी निवासी अरमान खान को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही आगे की कागजी प्रक्रिया में खबर प्रेषण तक जूट गई थी।कंटेनर चालक वैन को भगाने के क्रम में टोल प्लाजा के बंद बूथ नंबर 20 में खड़ी टोल कर्मी भेंडरा निवासी विशाल कुमार की बाइक जेएच 10 एई 5056 कुलगो के परसाटांड़ निवासी संजय साव की बाइक जेएच 11एडी 5242एवं सिमराडीह डुमरी निवासी महतो की बाइक जेएच 09एच 1484 को अपने चपेट में ले लिया जिससे उक्त तीनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।बंद कंटेनर में दर्जनों मवेशी लदा था।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कंटेनर के अंदर मवेशी भरकर बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा है जिसके बाद थाना प्रभारी गोपाल महतो सदलबल टोल के पास निगरानी में खड़े थे कि इसी बीच कंटेनर चालक पुलिस को देख वापस भागने लगा जिसे देख पुलिस कंटेनर का पीछा करने लगी।पुलिस को पीछे आता देख कंटेनर चालक वाहन खड़ी कर भाग गया जबकि हेल्पर पुलिस के गिरफ्त में आ गया।पुलिस कंटेनर एवं मवेशी को जब्त कर थाना ले आई वहीं इसकी सूचना वरीय अधिकारी व पशुपालन पदाधिकारी को दी।थाना प्रभारी गोपाल महतो ने बताया कि किसी भी हालत में थाना क्षेत्र में एवं जीटी रोड से अवैध कारोबार संचालित नहीं होने दिया जाएगा।बतांदें कि गौवंशीय तस्करी में शामिल धंधेबाज अब कंटेनर या अन्य बंद गाड़ियों के सहारे से अपनी कारोबार को संचालित करते हैं ताकि पुलिस को शक नहीं हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.