Type Here to Get Search Results !

आचार्य प्रसन्न त्रषि सागरजी महाराज ससंध का मंगल प्रवेश।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।

शाश्वततीर्थराज सम्मेदशिखर के श्री दिगमबर जैन निहारीका भवन के प्रागंण मे सोमवार को इन्दौर मध्यप्रदेश से पैदल उग्र विहार करते हुए पूरे गाजे बाजे के साथ जयजयकार का नारे लगाते हुए जैनाचार्य कुन्थू सागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य प्रसन्न त्रषि सागरजी महाराज ससंध का मंगल प्रवेश करवाया गया।संस्था के प्रबंधक संजीव कुमार जैन ने बताया की आचार्य ससंध 01 नवम्बर को इन्दौर से पैदल विहार करते हुए सम्मेदशिखर पहूचे है।आचार्य श्री व ससंध पारसनाथ पर्वत की वंदना मंगलवार को करेगे ततपश्चात शिखरजी मे निहारीका भवन मे प्रवास होगा।श्री जैन ने बताया की आचार्य श्री के संग एक मुनि व चार आर्यका माता का संध चल रहा था।संध का मंगल प्रवेश मे मुख्य रूप से प्रभात सेठी,गंगाधर, पंडित सलेन्दर जैन पुजारी,शईदी,मोतीलाल जैन,मुकेश कुमार, अशोक कुमार, रोविन वनर्जी,आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.