राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार कक्ष में कार्यक्रम आयोजित।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 25, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 13वें मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित सभी कर्मियों को मतदाता दिवस का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए *भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस* के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि हमारा लोकतंत्र और सशक्त एवं मजबूत हो।उन्होंने समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मतदाता दिवस का शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।