Type Here to Get Search Results !

तिसरी में जेएमएम का वनभोज सह दिशोम गुरु का जन्मदिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

तिसरी - चंदौरी मुख्य मार्ग स्थित बरमसिया में बुधवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का  वनभोज सह दिशोम गुरु का जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया lकार्यक्रम में मुख्यरूप से धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, धनवार 20सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, तिसरी 20सूत्री अध्यक्ष मो. मुन्नीबुद्दीन और प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल उपस्थित थे lइस कार्यक्रम की अध्यक्षता रिंकू बर्णवाल और संचालन सिमोन मुर्मू ने किया l कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड कमेटी कार्यकर्ताओं ने दोनों पूर्व विधायकों और धनवार 20सूत्री अध्यक्ष का फुल माला पहनाकर स्वागत किया lइनसबों के उपस्थिति में दर्जनों महिला व पुरुषों ने झामुमो का दामन थामा l जिसके बाद केक काटकर दिशोम  गुरु शिबू सोरेन का 79वां जन्म दिवस मनाया गया l

वहीं पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने वनभोज का आनंद उठाया l पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नववर्ष, दिशोम गुरु के जन्मदिवस और मुख्यमंत्री जी के स्वागत की तैयारी को लेकर वनभोज के रूप में पार्टी की बैठक आयोजित की गयी है lकहा कि नियोजन निति को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए आगामी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गिरिडीह में महाजनसभा होने वाला है l जिसकी तैयारी को लेकर चर्चाएं की जा रही है l वहीं प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन की  मजबूती पर लगातार कार्य किया जा रहा है l सभी कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतो पर कार्य करें और  सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं l मौके पर तिसरी बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेश मरांडी, लक्ष्मी वर्मा, मत्युश हेंब्रम, राजू दास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.