स्वाबलंबी महिलाए सशक्त भारत।सहकार भारती की 44 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रांची चुटिया स्थित द्वारिकापुरी में स्वाबलंबन विषयक संगोष्ठी हुई । जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी ने स्वागत उद्बोधन पश्चात सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। अध्यक्ष अमरेंद्र पाठक ने सहकार भारती के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ये संस्था राष्ट्र की सबसे बड़ी संस्था है जो सहकारिता के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से क्रियाशील होकर लोगों को आर्थिक रूप सशक्त एवम समृद्ध कर रही है।प्रदेश महामंत्री धनंजय सिंह ने सहकारिता की महत्ता एवम इसे आज की जरूरत बताते हुए की किस प्रकार एक शिक्षित महिला पूरे घर को शिक्षित बना देती है उसी प्रकार एक समूह बनाकर सहकार के माध्यम से विभिन्न रोजगार के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो सकती है।आनंद डेयरी सहकार समिति का उदहारण देते हुए उन्होंने बताया की किस प्रकार एक गांव से शुरू हुई ये समिति आज समस्त भारतवर्ष ही नही अपितु अपने उत्पादों को बाहर देश में भी निर्यात कर रही है।जिससे जुड़कर उसके काफी सदस्य आज लाभान्वित हो रहे हैं।झारखंड में भी काफी ऐसे वनोत्पाद हैं जिसका सहकारिता माध्यम से उत्पादन कर बहुत लाभ कमाया जा सकता है। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत तिवारी, अनिता वर्मा ,राजेंद्र राजू, मोहन ओझा,विजय सिंह, मुंशी महतो,मानती देवी,गीता देवी आशा देवी,नेहा कुमारी आदि का योगदान रहा । यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी रितेश झा ने दी।