3 से 6 साल के बच्चों को टेकनोलोजी के माध्यम से खेल खेल मे पढाई कराई जा रही है।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 11, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरीडीह मुफस्सील के बुढियाखाद मे संचालित *CSC BAL VIDYALAYA BUDHIYAKHAD* जिसमे 3 से 6 साल के बच्चों को टेकनोलोजी के माध्यम से खेल खेल मे पढाई कराई जाती है।दिसम्बर माह मे पूरे भारत वर्ष में प्रफोरमेंस के आधार पर नं वन के लिए चैनित हुआ इस पर ग्रामीणों ने और मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी ने विधालय संचालक मो कलीम कादरी और उनके पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह हमारे गाँव के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनोखी पहल है भविष्य मे और बेहतर करने के लिए दुआएं भी दी और अपने ओर से विधालय में पढ रहे बच्चों के बीच मिठाई बांट कर हौसला बढाया।