सरिया थाना के रेंज ऑफिस के पीछे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अरुण अग्रवाल के घर हुए डकैती कांड मामले में सरिया अनुमंडल पुलिस को सफलता हांथ लगी है ! घटना के लगभग 11 दिन बाद पुलिस ने कांड को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया है ! मिली गुप्त सूचना के आधार पर 13 जनवरी की रात में सरिया के स्टेशन रोड से बिरनी थानाक्षेत्र के मरगोड़ा निवासी प्रदीप कुमार, उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ फूलचंद पंडित पिता राजू पंडित को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपराध को स्वीकार किया वहीं उसके पास से लुटे गए समानों में से कुछ सिक्के व नकद 5 हजार रुपये भी बरामद की गई है ! इस बाबत एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर बताया है कि घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और गुप्तचरों के अलावे तकनीकी सहयोग भी लिया जा रहा था ! इसी बीच अपराधकर्मी के बारे में सूचना मिली कि वो पुलिस से बचकर भागने वाले हैं तभी उसे दबोचा गया है ! कांड में शामिल 6 अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा ! प्रेसवार्ता के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह, थाना प्रभारी राजू मुंडा, विमलेश मेहता शामिल थे।