Type Here to Get Search Results !

ब्रेकिंग न्यूज़:-पत्नी और बच्ची की हत्या कर स्वयं की आत्म हत्या /ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।

शनिवार को घटना में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस को अभियुक्त सारी घटना की जानकारी देकर स्वयं ट्रक के नीचे आकर जान दे दी । यहां यह बता दें कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बराकर जंगल से बुधवार को पीरटांड़ पुलिस ने एक महिला का शव बरामद की थी,जिसका शिनाख्त गुरुवार को की गई थी। महिला पचम्बा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी । पुलिस ने शक के आधार पर उसके पति को गिरफ्तार कर पीरटांड़ थाना लाया गया जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार की । उसके निशान देही पर शनिवार को आरोपी के बच्ची की खोज के लिए पीरटांड़ पुलिस बराकर नदी के किनारे दुबारा पहुँची।घटना के सम्बंध में बताते चले कि मृतक खुसबू देवी तथा डेढ़ साल की बच्ची भी बुधवार से गायब थी।

जिसमें खुशबू देवी का शव बराकर नदी किनारे जंगल मे फंदे से लटका पाया गया था।प्रशासन की जांच के बाद आरोपी पचम्बा थाना क्षेत्र का भूपेश मल्लाह गिरफ्तार में आया जो मृतक का पति था,पूछताछ के बाद बच्ची के बारे में आरोपी ने बताया कि बच्ची के शव को नदी किनारे नाले में फेंक दिया था।जिसको लेकर शनिवार को पीरटांड़ पुलिस आरोपी के साथ शव को ढूढने बराकर नदी किनारे पहुची ओर जंगल और नदी में गोता खोरो के द्वारा ढूढने का प्रयास किया।काफी प्रयास के बावजूद बच्ची नही मिली।।इस दौरान पीरटांड़ पुलिस अवर निरीक्षक चंदन सिंह, राम बिनोद सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शव को ढूंढने के काफी प्रयास किया लेकिन शव नही मिला।लगभग तीन चार घण्टे से परेशान पुलिस को बच्ची की अता पता नही मिला।हालांकि इस बीच नदी से कुछ दूर पर ही जंगल के पास एक बैग पाया गया जिसमे बच्चे के कपड़े टिकट आदि कई समान थे।

पुछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह मेरा ही बैग है।हमने इधर ही बच्चे को मारकर नाले में फेंक दिया है।हालांकि काफी खोजने के बावजूद भी बच्ची की कोई जानकारी नही मिल पाई।।जंगल और नदी की खाक छानने के बाद जब पुलिस को बच्ची से संबंधित कोई जानकारी नही मिली तो पुलिस आरोपी को लेकर वहाँ से निकलने के लिए चल पड़ी।।जब आरोपी को लेकर पुलिस मुख्य पथ पहुंची तभी आरोपी अचानक भागने का प्रयास किया।लेकिन तभी डुमरी की ओर से आ रही ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई।आरोपी पंचम्बा के परसाबेड़ा का रहनेवाला था।हालांकिइस बीच ट्रक ओर चालक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर थाने चली गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.