Type Here to Get Search Results !

छंटनीग्रस्त कोयला मजदूरों पर लाठीचार्ज के खिलाफ 'झाजेमयू' का प्रतिवाद।

कहा, दमन के बावजूद रोजगार के लिए संघर्ष आगे बढ़ेगा।
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

माले समर्थित झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन (झाजेमयू) द्वारा आज, बाघमारा में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के छंटनी ग्रस्त आंदोलनकारी मजदूरों पर बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ एक प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया गया।गिरिडीह सदर प्रखंड के मकपिटो में आयोजित प्रतिवाद कार्यक्रम की अगुवाई यूनियन नेता सह माले के गिरिडीह ग्रामीण प्रभारी पप्पू खान एवं प्रधान टुडू ने करते हुए मजदूरों पर हमले के खिलाफ जोरदार संघर्ष चलाने का आह्वान किया।वहीं, कार्यक्रम में मौजूद माले नेता सह एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केशरगढ़ा एवं बेनीडीह साइडिंग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी 'एसएमएसजेवी जॉइंट वेंचर' द्वारा छंटनी किए गए 292 मजदूरों को काम पर रखने तथा उन्हें हाई पावर कमिटी की अनुशंसा के अनुसार मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे आंदोलनकारी मजदूरों पर सीआईएसएफ तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा बर्बर

लाठीचार्ज किए जाने एवं इसके पूर्व मजदूर नेताओं को वार्ता के लिए बुला कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने के खिलाफ पर्व त्यौहार के माहौल के बावजूद जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, कोई भी दमन मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई रोक नहीं सकता। इस दमन के बावजूद रोजगार के अधिकार को लेकर मजदूरों का संघर्ष आगे बढ़ेगा।कहा कि, इसी तरह हजारीबाग के बानादाग में भी एक कंपनी द्वारा डस्ट फैलाकर बर्बाद की गई फसल और जमीन का मुआवजा मांग रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां चलाई है। इससे यह स्पष्ट है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी हाथ धोकर मजदूर-किसानों के पीछे पड़ गई है। गरीबों पर इस तरह का हमला और दमन बर्दाश्त से बाहर है। इसे लेकर जनता को भी आंदोलन तेज करना होगा।श्री यादव ने ऐलान किया कि दुर्गा पूजा के बाद ओपन कास्ट गिरिडीह में रोजगार के सवाल पर स्थानीय सैकड़ों लोग आंदोलन करेंगे, ताकि लोडिंग मजदूरों को लगातार काम तथा रैक प्वाइंट तक कोयला ढुलाई का अधिकार स्थानीय लेबर को ऑपरेटिव को मिल सके।मौके पर अन्य लोगों के अलावा पप्पू खान, मनोज कुमार यादव, कन्हैया सिंह, प्रधान टुडू, डीलचंद तुरी, रफीक अंसारी, अशरफ अंसारी, हारून अंसारी, असलम अंसारी, सद्दाम अंसारी, महेश तुरी, जयकर्ण तुरी, आजाद अली, मिंकु अंसारी, प्रकाश दास, टहलू दास, मदन मुर्मू, गुलाब यादव, नईम अंसारी, शौकत अंसारी, युनूस अंसारी, हदीश अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.