तीसरी प्रखंड कार्यलय परिसर में मंगलवार को कोरोना को लेकर बीडियो सुनील प्रकाश के उपस्थित मे कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया, जिसे बीडियो सुनील प्रकाश ओर कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के निर्देशक ओम प्रकाश पाल ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किए।बताया गया कि ये रथ महीना भर के लिए तीसरी के हर गाँव गाँव में घूमेगी ओर कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेगी। इसके साथ ही फाउंडेशन के द्वारा तीसरी प्रखंड प्रशासन को कोरोना राहत सामग्री ओर आवश्यक दवाइयां और मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाया गया। मौके पर उपस्थित कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के निर्देशक ओम प्रकाश पाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को ग्राम पंचायतो, बाल पंचायतों, प्रशासन से लगाकर आम आदमी तक सभी को मिलकर लड़ना होगा। साथ ही बताया कि जैसे कि आशंका व्यक्त की जा रही है, कोरोना के आने वाले तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। इसके लिए लोगों को सावधान करना ओर उससे निपटने के लिए जरूरी तैयारियां रखने की शख्त जरूरत है। इस दौरान तीसरी प्रखंड में बन रहे बच्चों के लिए कोवीड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जिसमे 4 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है।मौके पर तीसरी प्रशासन के अलावा कई लोग उपस्थित थे।