बराती से लौट रहे अनियंत्रित कार पेड़ से टकराया एक युवक की मौत चार घायल।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 05, 2021
0
बेंगाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।
बीती रात को महेशमुंडा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बाघरा के समीप बराती से लौट रहे एक अनियंत्रित कार पेड से टकराया जिससे कार में बैठे सभी व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया ! आनन-फानन में बेंगाबाद पुलिस की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां की इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गई !घटना शुक्रवार देर रात की है !बताया जाता है कि मोतीलेदा के बरमसिया निवासी अशोक राणा संजय यादव पप्पू शर्मा मुन्ना राय सभी एक ही कार में बैठे बनियाडीह से बाघरा शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे थे ! बघरा पेट्रोल पंप के समीप कार अनियंत्रित हो जाने के कारण सीधी एक पेड़ से जा टकराया जिससे कार में बैठे सभी लोग घायल हो गया !हालांकि इतनी जोरदार टक्कर हुई कि सड़क के किनारे घरों के लोग जाग गए और घटना की स्थिति को देखते ही इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी सूचना पाते ही बेंगाबाद एएसआइ के.सी.सिंह सदल बल के साथ पहुंच कर घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां इलाज के क्रम में मोतीलेदा पंचायत के बरमसिया निवासी 35 वर्षीय अशोक राणा की मौत हो गई ! जबकि अन्य साथी सभी घायल हो गया है! सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है !इधर बेंगाबाद पुलिस ने कार को जप्त कर बेंगाबाद थाना ले आया है वहीं इस घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चित्कार मच गई !पत्नी मीना देवी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था बताया जाता है कि अशोक राणा घर का अकेला कमाउ व्यक्ति था !दो पुत्र एक पुत्री सहित अपनी पत्नी को अपने पीछे छोड़ गया है इधर इस घटना की खबर सुनते ही मोतीलेदा पंचायत के प्रधान रामकुमार वर्मा निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि रीतलाल प्रसाद वर्मा समाजसेवी दिनेश प्रसाद वर्मा ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया है कहा है कि सरकार की ओर से जो भी प्रावधान बनती होगी उसे दिलाने का अथक प्रयास किया जाएगा ! वहीं इस मामले में बेंगाबाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।