न्यायमूर्ति एनवी रमना (Justice NV Ramana) देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 24, 2021
0
नई दिल्ली,शिखर दर्पण संवाददाता।
न्यायमूर्ति एनवी रमना (Justice NV Ramana) देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे (CJI Justice SA Bobde) ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एनवी रमनाके नाम की सिफारिश की है। सीजेआई बोबडे के बाद जस्टिस रमना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।सीजेआई बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं इससे पहले उन्होंने ने सरकार को न्यायमूर्ति रमना के नाम की सिफारिश भेजी है। हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सिलसिले में सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था। मानदंडों के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति होने के एक महीने पहले अगले सीजेआई का नाम क्ंद्र सरकार को देना होता है।