Type Here to Get Search Results !

मधुबन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना भेकशीन लगाने के लिए केम्प लगाया गया।

मधुवन,शिखर दर्पण संवाददाता।

मधुवन पंचायत के विरनगड्डा ग्राम मे बना अरबन हाट के प्रागंण मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 वर्ष से उपर उम्र के लोगों को कोरोना के कोविड-19 के रोग से बचने भेकशीन लगाने का कैम्प लगाया गया जिसमे प्रथम डोज का भेकशीन 44 लोगो को दिया गया।वही दूसरी डोज 04 लोगो को दिया गया।भेकशीन लेने मे किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हुवा।भेकशीन लगने का कैम्प का निरक्षण करने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने किया।बिडीयो श्री कुमार ने भेकशीन ले रहे सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की यह सरकार की योजना है।की ईस महामारी से सपरिवार सुरक्षित रहे।ईस लिए भेकशीन लेने मे कोई भी व्यक्ति कोताही न बर्ते सरकार की ओर से जो दिशा निर्देश प्राप्त होता है।उसको बखुबी निभाना चाहिए।कैम्प मे एएनएम सरोज कुमारी सिन्हा, एम० पी० डब्लु० मिरतुंजय कुमार,सविका विरनगड्डा ममता सिन्हा, सहायीका उर्मिला देवी,सेविका सिंहपुर उर्मिला देवी,सेविका पीपराडीह लालेश्वरी देवी,सेविका बेडी उषा देवी,सहीया संगीता देवी आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.