मधुवन पंचायत के सिंहपूर मे ऐतिहासिक शिवमंदिर मे सोमवार को शिव भक्त परिवार की एक बैठक आयोजित कि गयी।जिसकी अध्यक्षता कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने किया।बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने भगवान शंकर व माता पार्वती का शुभ विवाह के कार्यक्रम के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा की।बताया गया की शिवरात्री का कार्यक्रम का शुभारंभ 09 मार्च को शिवशंकर विवाह के तहत लगन का कार्यक्रम रखा गया है।वहीं 10 मार्च को मंडपाछादन एवम 11 मार्च को बरात एवम रात्री मे शुभ विवाह का कार्यक्रम है।गौरतलब हो की रात को बारात पूरे गांव का भ्रमण कर शिवमंदिर के प्रागंण मे प्रवेश करया जाएगा।वही रात्री मे बिवाह के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 12 मार्च को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।बैठक मे मुख्य रूप से झरीलाल महतो,संतोष कुमार महतो,विरेन्द्र महतो,सेवाराम महतो,प्रदीप महतो,प्रीतम महतो,केदार महतो,धनश्याम महतो,शोभा महतो,मनोज अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित थे।