Type Here to Get Search Results !

मंदिर में प्रवेश की अनुमति हेतु मास्क की अनिवार्यता रहेगी पूर्ण रूप से लागूः-उपायुक्त।

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शिवगंगा में प्रतिनियुक्त किये जायेंगे एनडीआरएफ के जवानः-उपायुक्त....

देवघर,शिखर दर्पण संवाददाता।

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि, 2021 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक का अयोजन किया गया। इस दौरान कोविड नियमों के अनुपालन, सुरक्षा देवतुल्य व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर व विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे श्रद्धालुओं को दी जानेवाली सुविधाओं की बिन्दुओं समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पेयजल व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मंदिर के आसपास क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण रूटलाईन में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति होती रहे इसे पूर्ण रूप से सुनिश्चित करा लें। साथ हीं शिवगंगा सरोवर, मानसरोवर के चारों ओर फुट ओवर ब्रीज, नेहरू पार्क एवं रूटलाईन की समुचित सफाई बैरिकेटिंग कराने का निदेश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को महाशिवरात्रि के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ 22 मंदिरों, शिव बारात रूट लाईन एवं मंदिर के आस-पास बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने का निर्देश उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा दिया गया। साथ हीं बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के उदेश्य से कन्ट्रोल रूम और क्यू आर टी टीम का गठन कर ससमय इसे एक्टिव करने का निदेश दिया गया। इसके अलावे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि रूटलाईन व मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में 06 प्रमुख स्थलों पर सूचना केन्द्र स्थापित करने व चलंत सूचना केन्द्र को एक्टिव रखने का निदेश दिया गया। साथ हीं रूटलाईन को नियंत्रित करने हेतु बी0एड काॅलेज में मजबूत स्पाईरल के अलवा रूटलाईन के खूले भाग को बेरिकेटिंग द्वारा सुरक्षित कराने का निर्णय लिया गया। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शिवगंगा सरोवर में 10,11 एवं 12 मार्च तक एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने का निदेश दिया। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाबा मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल के साथ साथ अतरिक्त एम्बुलेंस, क्यूआरटी टीम, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।

■बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश....
बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हए महाशिवरात्रि के अवसर पर कोविड नियमों का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से लागू करते हुए विभिन्न बिंदुओ पर सभी ने अपने-अपने सुझाव व थर्मोकोल मुक्त मंदिर प्रांगण बनाने में अपना सहयोग निभाने की बात कही। इसके अलावे महाशिवरात्रि को लेकर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पार्किंग व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर, क्यू काॅम्प्लैक्स व मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों सहित रूट लाईन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए सभी प्वाइंट चिन्हित कर रूट लाईनिंग में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।  *इस दौरान उपरोक्त  के अलावे* उप विकास आयुक्त  संजय सिन्हा, नगर आयुक्त  शैलेन्द्र कुमार लाल, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दिनेश कुमार यादव, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, अपर समाहर्ता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डाॅ0 एसके मेहरोत्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी  फिल्ब्यूस बारला, डीआरडीए निदेशक  नयनतारा कैरकेट्टा, कार्यपालक दण्डाधिकारी  मीनाक्षी भगत, हेडक्वार्टर डीएसपी  मंगल सिंह जामुदा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर एवं संबंधित विभाग अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.