Type Here to Get Search Results !

झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की बैठक संपन्न ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।  

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित हटियाटांड मैदान में बुधवार को झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन मधुवन शाखा की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष बसंत कर्मकार ने किया। उपस्थित डोली मजदूरों ने पारसनाथ पर्वत पर दोपहीया वाहन से यात्रियों को ढोए जाने का मामला विस्तार से उठाया । बताया गया की पीछले एक पखवाड़े से रोज दिन दर्जनों दोपहिया वाहनों से यात्री ढोने का काम किया जा रहा है।जिससे डोली मजदूर बेरोजगार होकर बैठे है।जिसके किरण डोली मजदूरों मे काफी रोश पनप रहा है।दोपहिया वाहन से यात्रियों को पहाड पर वंदना नहीं करवाने के लिए जिला से प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया गया है।बाबजूद कोई असर नहीं पड रहा है। दोपहिया वाहन चालको के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के मुड मे डोली मजदूर आ गये है । गौरतलब हो की झारखंड सरकार के द्बारा भी पहाड पर दोपहिया वाहनों के आवागमन में पूर्णरूप रोक लगाने का आदेश दिया गया है।बीच-बीच मे दोपहिया वाहन का परिचालन पर स्थानीय प्रशासन द्बारा रोक लगाने का काम भी किया गया।

कुछ कारवाई भी हुवा लेकिन दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूर्णतया बंद नहीं हुवा है।जिसका सीधे नुकसान डोली मजदूरों का हो रहा है।दोपहिया वाहनों के द्बारा यात्रियों को पहाड वंदना पर ले जाने से हजारों डोली मजदुर व उसके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।विदित हो की पारसनाथ पर्वत मे डोली ढोकर अपने परिवार का भारण-पोषण करने वाले करीब दस हजार परिवार है।जो पूरे गिरिडीह जिले के अलावे बोकारो, हजारीबाग,कोडरमा, धनबाद, गया,जमुई, जिले से डोली मजदूर आकर अपना रोजीरोटी चलाते है।बैठक मे पुःन निर्णय लिया गया की जिला प्रशासन को दोपहिया वाहनों के आवागन मे रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा । बैठक मे मुख्य रूप से अजीत राय,द्बारिका राय,थानुराम महतो,सोहन महतो,अनील किस्कू, मोहन सोरेन,सुरज तुरी,ठाकुर सिंह, गुरूचरण महतो,प्यारी महतो,रोहडा मांझी, चरण महतो,नारायण महतो,बुधन हेम्ब्रम, चारो बास्के,मंगरा टूडू,जानकी राय,विशुन राय,मनोजकुमार महतो,जागेश्वर प्रसाद महतो,बंधू महतो,कार्तिक उरांव,पुषन मोदी,सोहन राय,बिरजू तुरी,थानु तुरी,आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.