Type Here to Get Search Results !

होली और शब ए बारात को लेकर झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को पत्र लिखा,सभी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते।

राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।

होली पर्व और शब ए बारात को लेकर झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी,एसएसपी को पत्र लिखा है. झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य में 28 मार्च को शब ए बारात और 29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है।पूर्व में ऐसा देखा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने के लिए किसी अप्रिय घटना को अंजाम देते हैं. जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि होली पर्व के अवसर पर भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब का निर्माण और बिक्री की जाती है. जिस वजह से पिछले कुछ वर्षों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई थी. इस वर्ष भी भारी मात्रा में अवैध और नकली एवं जहरीली शराब का निर्माण और बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।इसको लेकर सभी जिले के एसपी, एसएसपी अपने-अपने जिला के ऐसे दागी व्यक्ति जो पूर्व में यह सभी मामलों में संलिप्त थे. उस पर कड़ी नजर रखते हुए एहतियात बरतें हुए और आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.