Type Here to Get Search Results !

जनता के ज्वलंत मुद्दों पर झारखंड सरकार उदासीन - माले।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

आगामी 9 फरवरी को पपरवाटांड़ तथा उसके बाद गिरिडीह नगर कमेटी के सम्मेलन आयोजित करने को लेकर भाकपा माले की आज पपरवाटांड़ तथा बिशनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों का आयोजन किया गया।बैठक की अगुवाई पार्टी नेता राजेश कुमार सिन्हा, नौशाद अहमद चांद, पप्पू खान, प्रधान टुडू आदि ने किया जबकि पर्यवेक्षक के बतौर पार्टी के राज्य कमेटी मेंबर पूरन महतो, राजेश यादव तथा मनोवर हसन बंटी मौजूद थे।आज की बैठकों में पपरवाटांड़ में भाकपा माले की लोकल कमेटी का सम्मेलन आगामी 9 मार्च को आयोजित करने तथा उसके बाद गिरिडीह नगर कमेटी का विधिवत सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगरोडीह में कार्यक्रम आयोजित करने तथा 15 मार्च को झारखंड विधानसभा मार्च करने के महिलाओं एवं युवाओं के कार्यक्रम को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। माले की आज की बैठकों में इस बात पर विशेष चर्चा की गई कि केंद्र सरकार तो देश की जनता पर हर तरह से शोषण, दोहन और दमन का कार्यक्रम चला ही रही है, लेकिन झारखंड की सरकार भी जन सवालों के प्रति उदासीन बनी हुई है।

झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से भी इस बात की पुष्टि होती है। कहा कि केंद्र सरकार झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश है। केंद्र के किसान विरोधी नीतियां जगजाहिर हो चुके हैं वहीं झारखंड में बेरोजगारी और पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, मौजूदा सरकार भी इसके प्रति गंभीर नहीं है।आज के बैठक में 13 सदस्यों की गिरिडीह नगर तदर्थ कमेटी भी बनाई गई जिसे सम्मेलन की तैयारी का जिम्मा दिया गया। कमेटी में राजेश कुमार सिन्हा, नौशाद अहमद चांद, प्रीति भास्कर, बॉबी देवी, मनीष कांत वर्मा, अब्दुल सुभान, ताज हसन, मिंटू मलिक, मोहम्मद सलमान, सोनू कुमार दास, सोनू रवानी, सनातन साहू, मोहम्मद रजा आलम आदि शामिल किए गए। कमेटी का सचिव सर्वसम्मति से राजेश कुमार सिन्हा को चुना गया।बैठक में पप्पू खान, कन्हैया सिंह, रंजीत यादव, प्रधान टुडू, बबलू दास, रफीक अंसारी, स्वर्ण चौड़े, मनोज हांसदा, वीरेंद्र बेसरा, अर्जुन मंडल, शहीद अंसारी, चेरकु मुर्मू, गुलाम सरवर, टिंकू खान, ताजुद्दीन अंसारी, मो0 बीरू, रूपम श्रीवास्तव, सोनिया खातून, सलाउद्दीन, सुरेश राम, रूपा देवी, शबनम परवीन आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.