Type Here to Get Search Results !

एचईसी अस्पताल पहुँचे सांसद संजय सेठ।

राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।

राँची के सांसद संजय सेठ ने आज गुरुवार को रांची के धुर्वा स्थित एचईसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सांसद को वहां ढेर सारी विसंगतियां देखने को मिली, जिसे देखकर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई है। सांसद जब उक्त अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे तो वहां सिर्फ चीफ मेडिकल ऑफिसर ही मौजूद थे। इसके अतिरिक्त ना तो अन्य कोई डॉक्टर दिखे और ना कोई नर्स। इसके अलावा कोई पैरामेडिकल स्टाफ भी वहां नहीं थे।निरीक्षण के क्रम में सांसद को अस्पताल में यह देखने को मिला कि जिस एचईसी पर क्षेत्र का हजारों परिवार निर्भर है, उस एचईसी अस्पताल की स्थिति बहुत बुरी है। अस्पताल के ज्यादातर चिकित्सा उपकरण बेकार हो चुके हैं। वहां की स्वास्थ्य सेवा बिल्कुल बेहाल है। किसी तरह की कोई औषधि उपलब्ध नहीं है। मैन पावर की भी भारी कमी है। सबसे गंभीर बात कि उक्त अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है। निरीक्षण के बाद सांसद श्री सेठ ने सिर्फ यही कहा कि एचईसी अस्पताल को ही इलाज की जरूरत है। सांसद ने कहा कि इस बार अपने दिल्ली दौरे के क्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी से मिलेंगे और एचईसी अस्पताल की बदहाली से उन्हें अवगत कराएंगे। श्री सेठ ने कहा कि अस्पताल में सरकारी टीकाकरण हो, यहाँ ब्लड बैंक सुचारू रूप से चले, क्षेत्र के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य सुविधा मिले। यह बहुत ही जरूरी है। इसके अतिरिक्त यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आवश्यकता भी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वे शीघ्र केंद्रीय मंत्री से मिलकर पूरी समस्या को रखेंगे। आज के इस औचक निरीक्षण में मौके पर उपस्थित भाजपा नेता श्री विनय जायसवाल, एचईसी मजदूर संघ के अध्यक्ष जीतू लोहरा, महामंत्री रमा शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष सुनील पांडे, रविकांत, सचिव विकास तिवारी, खुर्शीद आलम, बसंत पिलाई, नरेश राम, सुदामा प्रसाद, राजेश कुमार, उपेंद्र पासवान, लक्ष्मण राम, उदय कुमार मुजिबूर रहमान एवं अन्य लोग भी शामिल रहे।विदित हो कि एचईसी के पास एक अपना बढ़िया अस्पताल था, जिसे एचईसी ने पारस ग्रुप को लीज पर दे दिया। उसके बाद एचईसी के द्वारा वैलनेस सेंटर के नाम पर एक अस्पताल खोला गया, जो आज खुद ही बीमार पड़ा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.