जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर मे रविवार को 120 वां निशुःल्क मोतियाबिंद आंखों का आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 91 मरीजो के आंखों का सफल आपरेशन कोलकाता के प्रसिद्ध आंखों के चिकित्सक डां०देवाशीस वसाक एण्ड पार्टी द्बारा किया गया।संस्था के सचिव सुशील कुमार पाण्डया ने बताया की कैम्प कोलकाता के समाजसेवी जैन मिश्रीलाल पदमावती फाउंडेशन के सौजन्य से लगाया गया । बताया की होस्पीटल मे ईसके पूर्व 119 बार कैम्प लगाया जा चुका है।जिसमे करीब दस हजार मरीजो का आंखो का आपरेशन किया जा चुका है।आपरेशन झारखंड प्रदेश के अनेकों जिलों के अलावे बिहार प्रदेश के गया,पटना,जमुई, जहानाबाद आदि जिले से भी मरीज आकर अपना आंखों का आपरेशन करवाया चुके है।कैम्प को सफल बनाने मे मुख्य रूप से मुकेश कुमार भागडा,डां० यु०एन० सिंह,डां० ओमप्रकाश सिंह, प्रबंधक रधुनंदन सिंह,संतोष सिंह, नाथुलाल, देबू तुरी,रति तुरी आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा।