राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति महोदय की हालत स्थिर बताई गई है। आर्मी हॉस्पिटल की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी गई है । मेडिकल बुलेटिन में रुटीन चेकअप किए जाने की बात कही गई है , साथ ही यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है उनकी हालत स्थिर है।