देवघर पुलिस को मिली सफलता साइबर 1लाख 5 हजार की ठगी करने वाले के साथ कुल 9 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार।एक लाख 5 हजार रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी सुभम कुमार मंडल को देवघर पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया सुभम मंडल ने गंगाधर रजक के एकाउंट से फर्जी बैंक पदाधिकारी बन कर ठगी का शिकार बनाये थे और ठगी का पैसा अपने ही एकाउंट में ट्रांसफर किया था और जिस मोबाइल से ठगी का काम किया था वह शुभम कुमार मंडल का ही मोबाइल नंबर है पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना देवघर में इसकी शिकायत दर्ज कराई उसके बाद पुलिस छान बिन में जुट गई और फिर उक्त कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अन्य 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 24 मोबाइल 34 सिम 12 पासबुक 02 चेकबुक 18 एटीएम 02 लेपटॉप 02 मोटरसाइकिल 01 चारपहिया वाहन एवं 35 हजार रुपया नगद बरामद किया गया ये सभी साइबर अपराधी देवघर जिले के मोहनपुर एवं सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।