साक्षरता चौक पर सोमवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद।
SHIKHAR DARPANMonday, March 22, 2021
0
साहिबगंज,शिखर दर्पण संवाददाता।
जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता चौक पर सोमवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक अपने घर से 3 दिन से लापता था। गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधी हुई है जबकि सिर में गंभीर चोट के निशान है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या की गई है। वहीं, जिरवा बाड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसका इलाज कुछ दिनों से चल रहा था। इससे पहले भी वे कई-कई दिन घर से लापता रहा था। परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की कोई सूचना नहीं दी थी। घटना हत्या है या आत्महत्या या फिर एक्सीडेंट, इसकी जांच पुलिस कर रही है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।